डीएम ने मतगणना स्थल के व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गाजीपुर। लोक सभा चुनाव 2024 के मतगणना को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को जंगीपुर मण्डी मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पीने का पानी, साफ-सफाई, विद्युत, कुलर, पंखे, एवं शौचालय व्यवस्था दुस्त रखने का सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।