शाह फैज स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, किया नाम रोशन

गाजीपुर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने में कटिबद्ध स्कूल शाह फैज स्कूल के पांच छात्र छात्राओं ने NEET UG यानी नीट अंडर ग्रेजुएट में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसकी जानकारी विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम आदमी ने दी। बता दें कि छात्र छात्राओं के इस सफलता पर विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अदहमी, प्रधानाचार्य मो. एकरामुल हक, उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय, नेहा कुरैशी, असिस्टेंट प्रधानाचार्य राजेश सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।