पीआरडी जवानों ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्रक 

मांगों को लेकर पीआरडी जवानों ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्रक 

विभागीय अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

गाजीपुर। पीआरडी जवानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन को पत्रक सौंपा। प्रशिक्षित पीआरडी जवानों ने मांग किया कि अधिक से अधिक जवानों की ड्यूटी शान्ति सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनपद के थानों / यातायात व्यवस्था / महिला थाना एवं विभिन्न स्थानों, संवेदनसील तथा अति संवेदनसील स्थानों पर ड्यूटी लगाई जाय। कहा कि जनपद के लगभग 200 जवान बेरोजगार एवं भुखमरी के कगार पर है, परन्तु विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के चलते यह जवान अपने रोजी रोटी के लिए दर दर भटक रहे है। पांच महीने बीत जाने के बाद भी अधिकारीयों द्वारा शासनादेश का पालन नहीं किया गया, जिसका खामियाजा जनपद के लगभग 200 प्रशिक्षित जवान आज भुगत रहे है। विजय कुमार यादव ने कहा कि जनपद के प्रशिक्षित पी०आर०डी० जवान पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र में प्रत्येक थानों में 9 की जगह 15 तथा प्रत्येक तहसील में 3 की जगह 6 जवान तथा ट्राफिक में 35 की जगह 50 जवानों को तैनात किया गया है। इस मुताबिक ड्यूटी जनपद गाजीपुर में बढ़ जाती है तो बेरोजगारी एवं भुखमरी के कगार से पी०आर०डी० जवानों को निजात मिल सकती है। पांचू यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर के लगभग 90 से 150 जवान बेरोजगार एवं भुखमरी के कगार पर है परन्तु विभागीय अधिकारियों के लापरवाही के चलते यह जवान अपनी रोजी रोटी के लिए दर-दर भटक रहे है। जनपद गाजीपुर में प्रशिक्षित पी०आर०डी० जवान घर बैठे है और जो फर्जी पुरुष / महिला जवान उनको अधिकारियों व कर्मचारियों के मिली भगत से ड्यूटी पर तैनात किया गया है जोकि प्रशिक्षित जवानों के साथ घोर अन्याय है। पीआरडी जवानों ने अपनी विभिन्न मांगो के जल्द समाधान की मांग की है। जिला प्रशासन को पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से विजय कुमार यादव, पांचु यादव, छोटे लाल यादव, योगेंद्र, रामानन्द आदि शामिल रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.