बीए/बीएससी के लिए महिला पीजी कॉलेज में 30 जून तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष- बीए /बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया है। ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून 2024 निर्धारित है। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण अर्ह छात्राएं महाविद्यालय की वेबसाइट http://www.gwpgc.ac.in पर जाकर अपना प्रवेश आवेदन कर सकती हैं। महाविद्यालय में प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाएगा तथा विषय आवंटन राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत प्रवेश काउंसलिंग के द्वारा किया जाएगा। प्रदेश सरकार की विशेष पहल पर महाविद्यालय में पहली बार रोजगारपरक पाठ्यक्रम के अंतर्गत बी बी ए रिटेल का तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस कोर्स में 60 सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ है। स्नातक करने के पश्चात सुनिश्चित रोजगार करने हेतु इच्छुक इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्राएं इस कोर्स में ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण करा सकती हैं। महाविद्यालय में परंपरागत रूप में चार संकायो -विज्ञान, मानविकी, भाषा एवं ललित कला- के अंतर्गत कुल 22 विषयों में स्नातक स्तर पर अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। यहां पर बी ए के अंतर्गत कुल 827 सीटें एवं बीएससी के अंतर्गत 130 सीटें प्रवेश हेतु उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाली सभी छात्राओं के लिए कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य है। छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु सतत शिक्षणेत्तर गतिविधियां, कक्षा में 75% उपस्थित, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अनिवार्य क्षेत्र अध्ययन भ्रमण एवं प्रोजेक्ट कार्य, आंतरिक मूल्यांकन, मिड टर्म परीक्षा के कारण यह महाविद्यालय अध्ययनशील छात्राओं के लिए विशेष आकर्षण है। महाविद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ शिव कुमार के अनुसार काउंसलिंग जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। छात्राएं अपनी मेरिट सूची के अनुसार निर्धारित काउंसलिंग तिथि को अपने ऑनलाइन प्रवेश आवेदन की मूल प्रति तथा हाई स्कूल- इंटरमीडिएट के अंक पत्र; जाति प्रमाण पत्र, भारांक प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र के साथ काउंसलिंग हेतु तैयार रहें। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनीता कुमारी के अनुसार परास्नातक एम ए एवं एमएससी बॉटनी में प्रवेश पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा परिणाम घोषित होने के पश्चात जून माह के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ होंगे। परास्नातक विषयों में प्रवेश मेरिट के अनुसार होगा। छात्राएं एवं अभिभावक महाविद्यालय की वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें एवं किसी भी जिज्ञासा के लिए दिए हुए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकती है।