गाजीपुर। शहर के लाल दरवाजा मोहल्ले स्थित रेडीमेड कपड़ो की दुकान ओम बेबी लैंड शोरूम में बीती रात लगभग ढाई बजे अज्ञात परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। भीषण आग लगने से एक करोड़ का सामान जलकर राख होने का दुकान मालिक ने अनुमान जताया है। दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, जो कि करीब तीन घंटे तक चलता रहा। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, दुकान का सारा सामान जलकर का को चुका था। दुकान के मालिक अंशुल अग्रवाल ने बताया कि रात लगभग 2:30 बजे दुकान में आग लगी। 10-15 मिनट के अंदर आग लगने की सूचना मुझे मिल गई। आनन फानन मैं मौके पर पहुंचा। आसपास के लोग जुट चुके थे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड आग लगने के आधे घंटे में पहुंच गया और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, जो कई घण्टो चला। आग के कारण दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक ने आग लगने की वजह से लगभग 1 करोड रुपए का माल नष्ट होने का अनुमान जताया है। साथ ही उन्होंने आग लगने को लेकर साजिश की संभावना भी जताई है। कहा कि शटर का ताला टूटा हुआ मिला है। ऐसे में अनुमान है कि पहले चोरी के नियत से बगल के शटर का ताला तोड़ा गया और अंदर घुस गए।शोरूम में जब नगदी नहीं मिला तो चोरों ने आग लगा दी, ऐसा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।