पुलिस मुठभेड़ में इनामिया बदमाश घायल

इनामियां बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

ग़ाज़ीपुर। पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई है। देर रात हुई मुठभेड़ मे 25 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ पर हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, बाईक और 20 हजार कैश बरामद हुआ।

एएसपी बलवन्त कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के अंडरपास के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से मोटरसाइकिल चढ़ाते हुए मुहम्मदाबाद की तरफ भागने का प्रयास किया गया। उसका पीछा किया गया। हाटा नहर पुलिया से पहले ग्राम मानिकपुर जाने वाले मार्ग पर मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया गया तो भाग रहे बदमाश द्वारा मोटरसाइकिल से फिसल कर गिरने के बाद पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया जाने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किये गए जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया है। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया तथा उसके आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है। वाराणसी निवासी गिरफ्तार बदमाश सूरज शर्मा जनपद गाज़ीपुर से 25,000 का इनामिया है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.