जायसवाल TVS शोरूम में TVS IQUBE के दो नए मॉडल लॉन्च

गाजीपुर। टू व्हीलर कंपनी TVS ने आज जायसवाल TVS के महाराजगंज शोरूम में TVS IQUBE के दो नए मॉडल लॉन्च किए। इस भव्य समारोह में 12 ग्राहकों को नई गाड़ियों की डिलीवरी दी गई और 15 ग्राहकों ने बुकिंग की। नए मॉडल्स, TVS IQUBE 09 और ST, एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रियल रेंज, 950 वाट का फास्ट चार्जर (2 घंटे में 80% चार्ज), 118+ फीचर्स के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन, एलेक्सा असिस्ट, 82 किमी/घंटा की टॉप स्पीड, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलर्ट, GPS, रिवर्स/फ्रंट पार्किंग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ आएंगे। जायसवाल TVS के एमडी सुभीत जायसवाल ने बताया कि TVS IQUBE डिस्क ब्रेक के साथ 12 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, फ्लैट और बड़ा फुट स्पेस, चौड़ी और लंबी कुशन सीट, 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस और मजबूत बॉडी इसे TVS की पेट्रोल गाड़ियों जैसा अनुभव कराती है, जो इसे फैमिली स्कूटर के रूप में पसंदीदा बनाती है।

TVS का भरोसा, मजबूत नेटवर्क और जायसवाल TVS के सर्व सुविधा युक्त सर्विस सेंटर अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाना और भी सुगम बनाते हैं। जायसवाल TVS के डायरेक्टर शिवशंकर प्रसाद ने सभी ग्राहकों को नई गाड़ी का टेस्ट ड्राइव करने हेतु आमंत्रित किया और बताया कि लॉन्चिंग के अवसर पर कंपनी द्वारा ₹12,300 का कैशबैक दिया जा रहा है, जिससे एक्स-शोरूम कीमत ₹94,999 हो जाएगी। फाइनेंस की सुविधा मात्र ₹10,000 जमा करके 5.99% ब्याज दर पर उपलब्ध है। इस अवसर पर विजय यादव, रवि, अर्पित, कंचन, शैलेश और अजय ने आगंतुकों का स्वागत किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.