अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सम्मानित किए गए कर्नल अनुभव राज

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सम्मानित किए गए कर्नल अनुभव राज

गाजीपुर। दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्नातकोत्तर महाविद्यालय सहित पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया। 2015 में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की गई थी। इस दिन देश के अलग-अलग हिस्से में योग के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर लोग योगाभ्यास करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पी० जी० कॉलेज परिसर में भी योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर में बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी के साथ-साथ ही एनसीसी के कैडेटों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। योग शिविर में 92 बटालियन यूपी एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल अनुभव राज मौजूद रहे। आमंत्रित योग प्रशिक्षक डॉ० अनुराग सिंह ने शिविर में मौजूद सभी लोगों को योग के अलग-अलग आसनों का अभ्यास कराया। इस अवसर पर कर्नल अनुभव राज को महाविद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देखकर प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया। कर्नल अनुभव राज ने इस अवसर पर कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विकसित हो सकती है। युवाओं को योग का अभ्यास अपने जीवन में दैनिक स्तर पर करना चाहिए। प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष पूरे विश्व में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस “स्वयं एवं समाज के लिए योग” थीम पर मनाया जा रहा है। योग दिवस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी।इसके बाद से हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में इसे मनाया जाता है।इस दिन योगाभ्यास किया जाता है। वहीं देश-विदेश में योगाभ्यास के लिए विशेष आयोजन किये जाते हैं।योग का हमारे जीवन में काफी अहम महत्व होता है। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। बल्कि यह शांत मन और प्रबल विचारों और एकाग्रता करने में मदद करता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं की मौजूदगी रही।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.