बारिश होने से लोगों ने लिया राहत की सांस, लेकिन खुल गई पोल

पहली बारिश ने खोल दी नगर पालिका की पोल

सड़के और गलियां लबालब भरी दिखीं

गाजीपुर। पहली बारिश ने नगर पालिका परिषद के सफाई अभियान की पोल खोलकर रख दी। नाले-नांलियों की सफाई न होने पर मेन बाजार सहित सड़कों में बरसाती पानी से सड़क व गली लबालब हो गईं। बरसाती पानी के साथ नालों व नालियों का गंदा पानी दुकानों और घरों में जा घुसा। पानी निकालने के लिए दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के पहले दिन ही जनजीवन अस्त व्यस्त रहा तो आगे क्या होगा, इससे नगरवासी चिंतित दिखे। नगर में गुरुवार को 11 बजे से शुरू हुई बारिश दिन में 12:30 बजे तक लगातार जारी रही। सुबह से ही नगर का बाजार, गली, चौराहा, सड़कें नाले, नालियां चौक लबालब भर गई। बारिश के कारण नगरवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण वाहन निकलने में दिक्कतें हुईं। लोगों को गड्ढों व नालियों का अंदाजा जलभराव में नहीं हो पा रहा था। आसपास के लोग राहगीरों को चिल्लाकर सावधान कर रहे थे।


हालाकि आज के बारिश से मौसम ने करवट ली है। शहर के लोग पिछले कई दिनों से कड़कड़ाती धूप और उमस वाली गर्मी से परेशान थे। गुरुवार की सुबह शुरू हुई तेज हवाओं के साथ बारिश ने गर्मी से राहत दी है। लोगों के अंदर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। बारिश से तापमान में गिरावट के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली। झमाझम बारिश से नगर में मौसम सुहाना हो गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.