भगवान के नाम पर पानी दे दो बाबा
गाजीपुर। शिकारपुर गाँव के लोगों ने अब पानी के लिये अलग अलग मंदिर पर बैठ कर भगवान के नाम पर पानी माँगना शुरू कर दिया है। लोगों के पास अब “ पानी की भीख “ माँगने के अलावा कोई दूसरा तरीक़ा नहीं रह गया है । गाँव के लोगों से 15 दिन का समय माँगा गया है। उस परेशानी को ठीक करने के लिये जो पिछले तीन साल से है । गाँव के लोगों ने 15 दिन का समय टंकी ठीक करवाने और पानी पाइप लाइन से भेजने के लिये दे भी दिया है , लेकिन इन पंद्रह दिनों के लिये गाँव के लोग चाहते हैं कि उनके गाँव में पानी का टैंक भेजा जाये ताकि गाँव के लोगों को पीने का पानी अपने और अपने पशु के लिये लेने को दूर किसी दूसरे गाँव में ना जाना पड़े ।

समाजसेवी सिद्धार्थ राय ने बताया कि गाज़ीपुर ज़िला कोई रेगिस्तान वाला इलाक़ा नहीं जहाँ पानी भेजने के लिये सोचना पड़े , प्रशासन के पास टैंकर भी उपलब्ध हैं । केवल कुछ दिनों की बात है अगर हर रोज़ एक टैंक पानी शिकारपुर गाँव और छोटा जंगीपुर गाँव में भेज दिया जाये तब सभी को राहत हो जायेगी । गाँव के लोगों ने कई मेल ज़िलाधिकारी को कर डाले , ख़ुद गाँव में इतना दूर जाकर ज़िलाधिकारी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र भी दे डाला लेकिन टैंकर की कोई सुनवाई नहीं हुई अब तक । अगर सुनवाई नहीं होती है तब गाँव के लोग मजबूरन सत्याग्रह करेंगे ।

