विद्युत विभाग के तीन अधिकारियों का हुआ तबादला

गाजीपुर। विद्युत विभाग में शासन ने चलाया तबादला एक्सप्रेस। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पुरनचंद, विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता सुजीत सिंह तथा करीमुद्दीनपुर के सहायक अभियंता राज नारायण विश्वकर्मा को शासन द्वारा तबादला कर दिया गया है। इस तबादला एक्सप्रेस में अधीक्षण अभियंता पुरनचंद को फिर से उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन में भेजा गया। अधिशासी अभियंता सुजीत सिंह को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भेजा गया। सहायक अभियंता राजनारायण को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भेजा गया है। इस तबादले को लेकर अगर देखा जाए तो जिले के विद्युत विभाग में अभी भी 8 साल से लेकर के पिछले 30 सालों से एक ही पटल पर कुछ चहेते अधिकारी एवं बाबू मौजूद है। यह अपने रसूख के बल पर तैनात है। अब देखना यह होगा कि शासन स्तर से इन लोगो पर कब करवाई होती है और कितने लोग डिस्कॉम से बाहर जाते हैं। वही विद्युत प्रबंधन या फिर उत्तर प्रदेश सरकार की बात की जाय तो ये दोनो जीरो टारलेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं ताकि सभी विभागों में एक सुंदर साफ सुथरा माहौल आम उपभोक्ता में व्यापक रहे। वही जिले में अभी भी कुछ रसूख किस्म के अवर अभियंता, बड़े बाबू पिछले 8 साल से लेकर 30 साल तक जिले में अंगद की तरह पैर जमाए हुवे बैठे है। अब देखना यह होगा कि शासन स्तर से इन लोगो पर कब हंटर चलता है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.