लंबित पत्रवालियों को अतिशीघ्र निस्तारित करें बैंकर्स:सीडीओ

गाजीपुर। मार्च 2024 तिमाही की डीसीसी/डीएलआरसी तथा ऋण जमानुपात की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में अग्रणी जिला प्रबन्धक पीयूष सिंह परमार, डीडीएम नाबार्ड सुशील कुमार, आरबीआई के अग्रणी जिला अधिकारी श्रवण कुमार राम तथा सभी बैंक समन्वयक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । बैठक मे मार्च 2024 तक की प्रगति की समीक्षा की गई जिसमें वित्तीय समावेशन,ऋण जमानुपात एवं जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं की लंबित पत्रवालियों को अतिशीघ्र निस्तारित करें तथा शासकीय योजना संबन्धित आवेदनों को अकारण अस्वीकृत ना करने का निर्देश दिया। उन्होने जनपद के ऋण जमानुपात को बढ़ाने हेतु बैंकों को ऋण प्रवाह बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि सभी जनधन खाताधारकों को सामाजिक सुरक्षा योजना से आच्छादित किया जाये। अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सदन को आश्वस्त किया कि सभी बैंकर्स मिलकर विभिन्न योजनाओं हेतु निर्धारित लक्ष्य को अवश्य पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 हेतु वार्षिक ऋण योजना की पुस्तिका का भी विमोचन किया गया ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.