लोगों को जागरूक कर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

सपा नेता ने लोगो को जागरूक कर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

पौध वितरीत कर किया वाहन स्वामियों से अपील

गाजीपुर। सोमवार को लंका स्थित पेट्रोल पम्प पर सपा नेताओं द्वारा  जन साधारण को अनोखे तरीके से जागरूक कर अपने महबूब नेता व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्मोत्सव मनाते देखा गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं युवा सपा नेता अभिनव सिंह ने बताया कि अखिलेश यादव ने अपना सर्वस्व देश की जनता के हित के लिए समर्पण करके जनसेवा में लगे हुए है ऐसे में हम सभी को उनका सहयोग करना चाहिए। श्री सिंह बिना हेलमेट पहने हुए मोटरसाइकिल चालक को रोक कर उन्हे गुलाब का फुल देकर उनसे हेलमेट पहनने का आग्रह किया। अभिनव सिंह ने लोगो को एक–एक पौधे देकर पौधारोपण करने हेतु संकल्पित किया व जीवन में पौधो की महत्वता को बताया। श्री सिंह व सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता जन्मदिन पर लोगो में चॉकलेट भी बाटे। लोगो ने अखिलेश यादव को दीर्घायु के आशीर्वाद दिए। इस मौके पर मोहन रावत,अतुल यादव,विक्की यादव,गुड्डू राम,अंश प्रधान,राहुल राय, सरवन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.