

गाजीपुर। घोसी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद अतुल राय के जन्मदिन को उनके समर्थकों ने जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान सिंह हॉस्पिटल में शुक्रवार को नवीन राय टोनी के नेतृत्व में रक्त देने के लिए दर्जनों युवाओं की कतारें लग गईं। पूर्व सांसद अतुल के जन्मदिन का सबसे बड़ा आयोजन सिंह हॉस्पिटल में हुआ। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉ. राजेश सिंह ने फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ होते ही एक-एक कर युवा आते गए और रक्त देते रहे। इस अवसर पर समर्थकों ने रक्तदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

रक्तदान शिविर को लेकर नवीन राय टोनी ने कहा कि मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, बलिया जिलों समेत दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बिहार राज्यों में भी सांसद अतुल के समर्थकों ने सैकड़ों यूनिट रक्तदान किया। सिंह हॉस्पिटल में अयोजित रक्तदान शिविर में अनस जमाल, विक्रांत सिंह लक्की, हैप्पी राय, रेहान अशरफ, मिनाज, प्रमोद यादव लकी, ओमकार रॉय गोलू, नित्यानंद त्रिपाठी, हर्ष रॉय, योगेश, शिवम, अभिषेक राय, अभिषेक सिंह, सुनील राय, अमितोष राय, अमित पांडेय, पवन राय, बंटी राय, आयुष राय और अभिषेक त्रिपाठी सहित दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया।
