समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा प्रदर्शन:शम्मी

3 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो होगा प्रदर्शन:शम्मी

मोहल्ले वासियों के समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरे शम्मी

नाली पर अवैध निर्माण बना जल निकासी के समस्या का प्रमुख कारण

गाजीपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह (शम्मी) के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर के बीचोबीच स्थित झंडातर मुहल्ले में पानी निकासी की समस्या को लेकर किया गया। इस समस्या को लेकर लोगों ने बताया की जलनिकासी की समस्या इस क्षेत्र में पिछले 10 सालों से बनी हुई है जिसका मुख्य कारण नगरपालिका के नाले पर अवैध निर्माण है। दर्जनों बार चेयरमैन नगरपालिका तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से नगर वासियों ने दिया। इसके बावजूद भी अवैध निर्माण के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते यहां के निवासी नर्क में जीने को मजबूर है। दर्जनों मकानों का सेफ्टी टैंक भर गया है।

मुहल्ले के लोग दैनिक दिनचर्या के लिए गंगा के किनारे जाने को मजबूर है। जहरीले सांप लोगों के घर में निकल रहे है जिसके चलते लोगों के जान का खतरा बना हुआ है। प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे एसडीएम ने मुहल्ले वासियों के समस्या को देखते हुए तत्काल पानी निकालने के लिए नगरपालिका को निर्देशित किया। एसडीएम ने संबंधित से कहा कि 2 दिन के भीतर अवैध निर्माण कराने वाले लोगों को नोटिस दिया जाए। विवेक कुमार सिंह शम्मी ने वहॉं मौजूद अधिकारियों तथा नगरपालिका प्रतिनिधि को कहा की अगर 3 दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं हुआ  तो वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगरपालिका परिषद की होगी। मौके पर गुड्डू केसरी, मनीष पांडे, रतन, अनिल वर्मा, मनोज  वर्मा, सलोना केसरी आदि स्थानीय लोग मौजूद थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.