त्योहारों को लेकर डीएम-एसपी ने किया बैठक, दिया निर्देश

गाजीपुर। शुक्रवार को पुलिस लाईन सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से आगामी त्यौहारों नाग पंचमी, मुहर्रम, रक्षाबंधन एवं श्रावण मास, कांवड़ यात्रा को स्वच्छ वातावरण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अधिकारियों, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं एवं जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ संयुक्त पीस कमेटी की बैठक किया। बैठक में धर्मगुरुओं से आपस में मिलजुलकर शांति व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड़ पर रहे, अपने अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं से सतत् संवाद बनाए रखें, धार्मिक स्थलो का निरीक्षण कर वहां पर साफ सफाई, बिजली, पानी इत्यादि की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित करा लें साथ ही आने जाने वाले मार्ग को भी दुरुस्त करा लें। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा, जगरनाथ यात्रा एवं ताजिया वाले रूट पर सड़कों को गड्ढा मुक्त कराते हुए जल भराव वाले स्थानो से पानी निकासी की व्यवस्था का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। उन्होंने कहा कि कोई भी नई परंपरा त्यौहार में ना डाली जाए एवं कांवड़ यात्रा व ताजिया को लेकर अपनी तैयारी पूर्ण कर लें तथा जिन रूटों से पूर्व में कांवड़ यात्रा व ताजिया निकलती रही है उन रूटों से ही कावड़ यात्रा व ताजिया निकले। अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा ना डालें इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग त्यौहारों पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुचारू रखें एवं जर्जर तार, लटकते तार एवं खंभों पर करंट न उतरे यह भी देख लिया जाए।

विद्युत सम्बंन्धित समस्या के समाधान हेतु जनपद स्तर पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम नं0 9453047253 पर कॉल कर समस्या को दर्ज करा सकते है। नगर पालिका पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को लेकर भ्रमणशील रहें। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को लेकर अपनी तैयारी पूर्ण कर लें एवं किसी भी दशा में त्यौहारों में नई परंपरा ना डालने दें। पुलिस प्रशासन अपने अलर्ट मोड़ पर रहे। आगामी त्यौहारों को लेकर अपनी निगरानी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें तथा अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समस्त जनपद वासियों को आगामी त्योहारों को स्वच्छ वातावरण एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि जनपद में 1 से 7 जुलाई के मध्य वन महोत्सव अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सभी नागरिक एक पौध अवश्य लगाएं तथा इसका व्यापक प्रचार प्रचार भी करें, इसके साथ ही उन्होंने स्कूल चलो अभियान को लेकर कहा कि अपने आसपास के ऐसे बच्चे जो स्कूल ना जा रहे हो उनका नजदीकी स्कूल में पंजीकरण कराएं और यह प्रयास करें कि वह बच्चे नियमित रूप से स्कूल पहुंचे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु गांव में सामूहिक रूप से साफ सफाई हेतु श्रमदान करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, पुलिस अधीक्षक शहरी ज्ञानेन्द प्रसाद, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत, समस्त उपजिलाधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, समस्त थानाध्यक्ष सहित विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरु व प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.