राजकीय महिला पी.जी. कॉलेज गाजीपुर में पौधारोपण एवं वितरण कार्यक्रम संपन्न
गाजीपुर। राजकीय महिला पी.जी. कॉलेज में 19 और 20 जुलाई को प्रदेश शासन के वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण एवं पौध वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अनीता कुमारी ने अपने उद्घाटन भाषण में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और हमें उनकी सुरक्षा और देखभाल के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इस अवसर पर दिनांक 19 जुलाई को छात्राओं के मध्य 400 से अधिक फलदार एवं सजावटी पौध रोपण हेतु वितरित किए गए। डॉ. अकबरे आज़म और डॉ. हसीन अहमद ने भी कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए और छात्राओं को पौधारोपण के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाता है, बल्कि यह हमें स्वच्छ और शुद्ध वायु भी प्रदान करता है।

इस अवसर पर डॉ अमित यादव, डॉ पीयूष सिंह, श्री राम कुशवाहा, राहुल राव आदि उपस्थित रहे। महाविद्यालय परिसर में पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा गाजीपुर के मुख्य शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी, निकिता सिंह, डॉ अकबर ए आज़म, डॉ शंभूशरण प्रसाद, रेंजर प्रभारी डॉ शिव कुमार तथा उपस्थित उत्साही छात्राओं ने मिलकर महाविद्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों में पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अपने-अपने पौधों की देखभाल का भी वचन दिया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की पर्यावरण समिति के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और सभी ने इस प्रयास की सराहना की।
