प्री पी एच० डी० कोर्स वर्क का फार्म भरने की तिथि घोषित

प्री पी एच० डी० कोर्स वर्क का फार्म भरने की तिथि घोषित

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा प्री पी-एच० डी० कोर्स वर्क का परीक्षा फार्म भरने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए पी० जी० कालेज, के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि सत्र 2022-23 के प्री पी-एच० डी० कोर्स वर्क की परीक्षा हेतु परीक्षाफार्म भरने के लिए दिनांक 10 अगस्त, 2024 से पोर्टल खोल दिया गया है। सत्र 2022-23 के पीएच.डी. में रजिस्टर्ड समस्त छात्र/छात्राए अपने ट्रान्जेक्शन आई.डी. एवं मोबाइल नम्बर सबमिट कर परीक्षाफार्म भर सकते हैं। परीक्षाफार्म भरने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त, 2024 निर्धारित की गयी है। परीक्षाफार्म का लिंक निम्नवत हैः- https://nepexam.vbspuexams.com/PHD/Login
उक्त जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से सभी प्राचार्यों को भेजी गयी है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.