
गाजीपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आज हरिशंकरी स्थित एसआरएम पब्लिक स्कूल में राधा-कृष्ण साज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश तिवारी, नितिन आनंद, विशाल चौरसिया, सतीश उपाध्याय और मयंक तिवारी अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।


राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में कई छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।सभी प्रतिभागियों ने राधा व कृष्ण का रूप धारण किया था। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया । सम्पूर्ण विद्यालय प्रांगण आज राधा-कृष्णमय बन गया था।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रेयश वर्मा, कश्वीवी वर्मा,आयेज़ा सिद्दीकी,शानवी कुमारी और अनन्या प्रजापति ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया ।इस अवसर पर ओमप्रकाश तिवारी बच्चा, सतीश उपाध्याय, नितिन अग्रहरि और विद्यालय की प्रबंधक विवेक जी शिक्षक- शिक्षिकाएं व बच्चे भी उपस्थित रहे।

