DM ने दी चेतावनी, रोका वेतन

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम जनपद पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें पोषण समिति के साथ -साथ सम्भव अभियान कुपोषित बच्चों का प्रबन्धन पर समीक्षा किया गया है जिसमें स्वास्थ विभाग के साथ पोषण समिति के उपाध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य सदस्य मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पशु चिकित्साधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त आजिविका मिशन के साथ जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ – साथ समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी  उपस्थित रहें। जनपद में सम्भव अभियान में बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाराचवर, देवकली, जखनियॉ, करण्डा, मनिहारी, मरदह, सदर द्वारा उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय न बनाने तथा कुपोषित बच्चों के प्रबन्धन तथा स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल ई- कवच पर रजिस्ट्रेशन नही कराने पर तथा वनज, गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियों तथा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति का विभागाीय पोर्टल पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण न कराने पर चेतावनी जारी करने तथा 31 अगस्त 2024 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बाल विकास विभाग के पोर्टल पर आंगनबाड़ी केन्द्रो का शत- प्रतिशत नहीं खुलने पर जिलाधिकारी द्वारा घोर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देशित किया गया कि जो आंगनबाड़ी केन्द्रो को बन्द रखती है उनका मानदेय स्थायी रूप से रोक लगायी जाय तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी इसकी समीक्षा प्रत्येक दिन करें।

पोषाहार वितरण की समीक्षा में पाया गया कि लाभार्थी का मोबाइल वेरिफिकेशन शत-प्रतिशत  हो लेकिन किसी बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा मोबाइल वेरिफिकेशन शत्-प्रतिशत नहीं होने पर चेतावनी सहित निर्देशित किया गया कि इस माह के अन्तिम तिथि तक समस्त आंगनबाड़ी को युद्ध स्तर पर समस्त लाभार्थियों का मोबाइल वेरिफिकेशन पूर्ण किया जाय। यदि शत्- प्रतिशत यह दोनो कार्य पूर्ण नहीं होते है तो बाल विकास परियोजना अधिकारी की लापरवाही मानते हुये नियमानुसार कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया जाय। हाट कुक्ड़ की समीक्षा में केन्द्रो पर बच्चो को खाना खिलाने तथा रसोईयों को भोजन बनाने सम्बन्धी उपभोग प्रमाण पत्र केन्द्रवार प्राप्त किया जाय तथा इसकी समीक्षा गहनता से हो कि जो खाद्यान्न तथा धनराशि प्रोषित किया गया है उसका उपभोग आंगनबाड़ी प्रधानाचार्य तथा ग्राम प्रधान द्वारा संयुक्त रूप् से प्रस्तुत किया जाय, तथा उपभोग के पश्चात देयता बनती है तो उसका नियमानुसार हस्तांतरण किया जाय। रसोईयों का मानदेय तत्काल प्रभाव से जितने बच्चों ने हॉट कुक्ड़ योजना में वास्तविक रूप से लाभान्वित किये है। उसका बच्चों के सापेक्ष नियमानुसार धनराशि तत्काल हस्तान्तरित किया जाय। इसके अतिरिक्त बाल विकास परियोजना अधिकारी कासिमाबाद, अखिलेश चौहान द्वारा बैठक में बिना किसी सूचना के प्रतिभाग नही किये जाने पर वेतन तत्काल प्रभाव से रोक लगाने तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी मरदह, बिरनों, करण्डा, सैदपुर, मनिहारी एवं सदर सहित अन्य बाल विकास परियोजना अधिकारी का जिनका विभागीय पोर्टल पर शत्- प्रतिशत कार्य पूर्ण न होने पर चेतावनी जारी कर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.