जिला पंचायत हाल में अवधेश सिंह का हुआ विदाई समारोह

जिला पंचायत हाल में अवधेश सिंह का हुआ विदाई समारोह

गाजीपुर: कई महीनो तक लोक निर्माण विभाग के तीन विभागों का एक साथ सफल संचालन करने वाले तेज तर्रार अधिशासी अभियन्ता अवधेश सिंह का स्थानान्तरण जनपद से झांसी हो गया है। इसके चलते विभाग की ओर से जिला पंचायत हाल में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभागीय लोगों के साथ समस्त विभागों के सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिले के तमाम छोटे बड़े ठेकेदार भी मौजूद रहे। सबने श्री सिंह की भरपूर सराहना की और भाव भीनी विदाई दी गयी।

बताया जाता है कि अवधेश कुमार सिंह समस्तीपुर जिले के रहने वाले है और कुछ महीने पहले लोक निर्माण विभाग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनो खण्डों का चार्ज संभालते हुये विकास का नया पैमाना गढ़ने का काम किया। कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियो के साथ-साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्माण खण्ड तृतीय के अधिशासी अभियन्ता भी शामिल रहे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, जमानियॉ की पूर्व विधायक सुनीता सिंह के पति परीक्षित सिंह, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक राजेश यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, जिला अल्पसंख्या अधिकारी चन्द्रशेखर यादव समेत दो दर्जन अधिकारियों ने श्री सिंह का माल्यार्पण किया और उन्हें प्रतीक चिन्ह भी दिया।

इस कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ लल्लन सिंह, आलोक सिंह, पंकज यादव, नीरज राय, सुधाकर पाण्डेय, सच्चिदानन्द सिंह, सोनू राय, मनीष पाण्डेय, नवनीत सिंह, उज्जवल दादा, राजेश सिंह, पतिराम सिंह, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र सिंह, मोहन कुशवाहा, राममूरत, युधिष्ठिर राय आदि लोगो ने भी श्री सिंह को भाव भीनी विदाई दी। अपने उद्बोधन में श्री अवधेश सिंह ने कहा कि जनपद में मेरा कार्यकाल काफी सकारात्मक रहा है। यहॅा के लोगो ने हमे काफी सम्मान देने के साथ-साथ तमाम ऐसी जानकारियॉ दी जिससे विभाग के बिगड़े कार्यो को ठीक करने में काफी सुविधा होगी। श्री सिंह ने जनपद के सभ्य जनों, अफसरो व ठेकेदारों को भी बधाई देते हुए अपने मातहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन व इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन की ओर से राकेश व प्रदीप ने भी श्री सिंह को भगवान राम का प्रतीक चिन्ह अर्पित किया। कार्यक्रम जिला पंचायत हाल में आयोजित था।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.