आईटीआई कॉलेज में टैबलेट पाकर खिल उठे चेहरे

गाजीपुर। स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शुक्रवार को जखनियां क्षेत्र के साबिर एस अली नेशनल प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में राजस्व निरीक्षक बृजेश यादव के द्वारा प्रशिक्षुओं में निः शुल्क टैबलेट वितरण किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में देवनारायण सिंह और विद्यालय के प्रबंधक आमिर अली के द्वारा भी 94 प्रशिक्षुओं में टैबलेट वितरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी अमरनाथ यादव, संदीप कुमार, धर्मवीर भारद्वाज, अजय कुमार, राधेश्याम यादव, शेर बहादुर भारती, गोविंद पटेल, अशोक भारद्वाज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

