
गाजीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की उपस्थिति मे राजस्व न्यायालयो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। समीक्षा के दौरान उन्होने जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0,/भू0रा0, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एवं अन्य न्यायालयो के एक माह से लेकर 05 वर्ष से अधिक तक के लंबित वादो एवं उसके निस्तारण की समीक्षा की । समीक्षाा के दौरान उन्होने उ0प्र0 राजस्व संहिता की धारा 24 के अन्तर्गत दायर वादो, धारा 116, धारा 80, धारा 34, धारा 67, के अन्तर्गत दायर वादो का समीक्षा करते हुए वादो का गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होने अंश निर्धारण, भू-लेख खसरा,स्वामित्व योजना की जानकारी ली। अंश निर्धारण के लिए गलत नक्शा पर डी एल आर सी को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश दिए।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य,अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पांडेय, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक राजेश यादव,कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।