डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किये गये विजय कुमार मधुरेश

डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किये गये श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महामंत्री विजय कुमार मधुरेश, प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय पार्षद ने भी दी बधाई

गाजीपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महामंत्री विजय कुमार मधुरेश को डाक्टरेट मानद समतुल्य विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान से सम्मानित किये जाने के बाद संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय पार्षद ने बधाई दी। शिक्षक के बाद अब डाक्टर विजय कुमार मधुरेश हो गये है। श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन की स्थानीय जिला इकाई की ओर से उन्हें बधाई दी गयी है।

ज्ञात हो कि विजय कुमार मधुरेश पेशे से शिक्षक थे तथा पूर्व में इण्टर कालेज में लेक्चरर के पद पर लम्बी सेवा देने के बाद अवकाश प्राप्त हो गये। इस दौरान श्री मधुरेश पत्रकारिता से भी जुड़े रहे और हिन्दुस्तान समाचार पत्र को अपनी सेवायें देते रहे। मधुरेश कवि व रचनाकार भी है। मौजूदा समय में उनके द्वारा लिखी गयी कई कविताओं व पुस्तकों का लोकार्पण भी अलग-अलग स्थानो पर हो चुका हैं। मधुरेश श्रमजीवी पत्रकार संगठन की जिला इकाई के लम्बे समय से महामंत्री भी है। श्री मधुरेश को यह सम्मान जनपद के तुलसीसागर स्थित जिला पत्रकार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अति विशिष्ट लोगो सहित प्रोफेसर रणविजय सिंह द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी, कार्यालय के डी0जी0एम0 डा0 अरविन्द , दिनेश चन्द्र शर्मा, प्रो0 बालेश्वर विक्रम, कवि इन्द्रजीत तिवारी, कार्यक्रम के संयोजक सूर्य कुमार सिंह, पं0 रंगबहादुर सिंह, काशी विद्यापीठ के उपकुलपति धर्मदेव यादव भी मौजूद थे।

विजय कुमार मधुरेश के सम्मानित होने के बाद श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय पार्षद व जिलाध्यक्ष पदमाकर पाण्डेय ने हार्दिक बधाई दी है साथ ही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा0 हसीब सिद्दीकी ने भी जनपद महामंत्री को बधाई दी है। संगठन के कैम्प कार्यालय पर आयोजित एक बैठक में संगठन के रंगनाथ दूबे, जनार्दन प्रजापति, शैलेन्द्र चौधरी, लालजी पाण्डेय, सत्येन्द्र शुक्ला, प्रदीप जायसवाल, एैनुददीन, राजेश कुशवाहा, सतीश पाण्डेय, बुलबुल पाण्डेय, भुवर जायसवाल, सत्येन्द्र नाथ पाण्डेय, मनीष सिंह, गौरीशंकर पाण्डेय, पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद पाण्डेय, गोपाल पाण्डेय आदि ने भी बधाई दी है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.