तबियत बिगड़ने से बीएसएफ जवान की मौत, जवानों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर

गाजीपुर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में तैनात जवान रामवंत प्रसाद (32) की रविवार को निधन हो गया। वह नगर के फाक्सगंज के निवासी थे। अपने पीछे वह पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए।
उनके बड़े भाई जामवंत प्रसाद के अनुसार नगर क्षेत्र के फाक्सगंज निवासी रामवंत प्रसाद बीएसएफ में कार्यरत थे। जो वर्तमान समय में न्यू कूचबिहार, वेस्ट बंगाल में कुक के पद पर कार्यरत थे। जिनकी नियुक्ति वर्ष 2013 में हुई थी। विगत कुछ दिनों से छुट्टी पर घर आए हुए थे। रविवार को सुबह नाश्ता कर के बैठे की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका विवाह वर्ष 2019 में हुआ था।

अपने पीछे वह पत्नी गीता, पुत्री गर्विता (3) तथा पुत्र ऋषभ (2) को छोड़कर गए है। उनके माता पिता का निधन पहले ही हो चुका हैं। जिनका दाह संस्कार सोमवार को फाक्सगंज स्थित गंगा घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े भाई जामवंत प्रसाद ने दी। बीएसएफ के एसआई राजेश के नेतृत्व में आए हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पूरे सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया। उनके निधन पर पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, भाजपा जिलामंत्री धनेश्वर बिंद, राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत के प्रतिनिधि अरविंद कुमार, सभासद अशोक मौर्य, दिग्विजय पासवान, इंद्रजीत चौधरी, अमित चौधरी, नगीना, जोखन, आकाश चौधरी सहित सैकड़ों ने लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि दी।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.