डीएम के अध्यक्षता में हुई बैठक,दिए निर्देश

गाजीपुर।स्कूल सेफ्टी नीति 2016 के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय स्कूल सुरक्षा समन्वय समिति की प्रथम बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुआ। बैठक मे जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा निर्गत स्कूल सेफ्टी नीति 2016 के अन्तर्गत राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई। कार्ययोजना के अन्तर्गत दुर्घटनाओ,आपदाओ और आपतकालीन स्थितियों मे स्कूलो की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जनपद स्तर पर सुरक्षा समन्वय समिति का गठन किया गया है।
बैठक मे जिलाधिकारी ने जिला स्तर पर सभी स्कूलो मे सुरक्षा प्रोटोकाल का निरीक्षण एवं क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश समिति को दिया। उन्होने कहा कि जनपद के ऐसे विद्यालय जो अपने मानक को पूरा न करते हो उसे समिति के माध्यम से निरीक्षण  कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए,सभी विद्यालय फायर सेफ्टी यंत्र उपलब्ध रहे। कक्षाओ मे प्रवेश व निकास द्वार अवश्य रहे। उन्होने समिति को निर्देश दिया कि स्कूल सुरक्षा निरीक्षण के दौरान पाई गई, कमियों का तुरंत संज्ञान लेते हुए उसका निवारण किया जाए। इसके साथ ही स्कूलो मे आपात कालीन योजनाओ के लिए मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया जाए। जिले के सभी स्कूलो मे अग्नि सुरक्षा, संरचनात्मक सुरक्षा, और आपदा प्रबंधन उपायों की निगरानी समिति के माध्यम से बराबर होती रहे । उन्होने स्कूलो मे बच्चो और शिक्षको के लिए सुरक्षा जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश दिया। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना, ए आर टी ओ रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एंव अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।    

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.