शम्मे गौसिया आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व हास्पिटल को मिली बीएएमएस व पीजी कोर्स में प्रवेश की अनुमति

गाजीपुर। शम्मे गौसिया पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज व हास्पिटल सहेडी गाजीपुर को भारत सरकार NCISM ने सीट 52 BAMS (UG) तथा पीजी कोर्स में 17 सीट (स्त्री प्रसूति-04 सीट, शल्य तंत्र-04 सीट, रोग निदान एवं विकृती विज्ञान-04 सीट तथा कायचिकित्सा-05 सीट) की अनुमति पत्र सं0- Ref. No. 3-4/U.P/MARB/2024-Ay (11) 16.12.2024 के द्वारा अनुमति प्रदान कर दी है। उच्च न्यायालय लखनऊ बैंच ने उ०प्र० शासन को निर्देश दिये है कि इनकी स्पेशल काउन्सिलिंग कराकर सीट भरने के निर्देश जारी किये है जिसके लिए अल्पसंख्यक संस्थान के प्रबन्धक डा० आजम कादरी ने भारत सरकार NCISM एवं माननीय उच्च न्यायालय का तह दिल से शुक्रिया अदा किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.