राज नारायण की 38वीं पुण्यतिथि पर हुआ गोष्ठी का आयोजन

गाजीपुर। नगर के मिश्रबाजार स्थित एक मैरेज हाल में समाजवादी फक्कड़ राजनेता लोकबंधु राज नारायण की 38वी पुण्यतिथि में गोष्ठी का आयोजन स्वामी सहजानंद स्मृति न्यास के तत्त्वावधान में  की गई। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए शशि धर राय ने लोकबंधु के जीवन मूल्यों से उपस्थित श्रोताओं को अवगत कराते हुए आवाहन किया कि वर्तमान परिवेश में लोकबंधु के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज मे व्याप्त राजनीतिक , समाजिक एवम सांस्कृतिक बुराईयो के विरुद्ध अपने कर्तव्य पथ से विचलित हुए बिना हम आवाज बुलंद कर विषम से विषम परिस्थितियों में हम अपनी एकजुटता से सामाजिक एकता से गौरवान्वित करने का कार्य करे।

राम नाथ ठाकुर (संयोजक ब्रम्हर्षि जागरण मंच) ने कहा कि नेता राजनारायण जी तो अपने वैचारिक मतभेद राजनेताओं को अपने पक्ष के साथ जोड़े रहते थे। प्रखर आलोचक के रूप में हमेसा शाशन एवं प्रशासन का ससमय विरोध जताते थे। इन्होंने इंदिरा गांधी को उनके शशक्त शाशन काल मे न तो केवल जनमत बल्कि न्यायिक प्रक्रिया में भी आजीवन स्मरण रखने योग्य एक ऐतिहासिक मात दी थी जिससे उनके राजनैतिक जीवन शैली में बहुत सी कठिनाई जैसे आपातकाल जैसी विषम परिस्थिति को झेला और पीछे न हटने हुए पूरे कांग्रेस शाषन को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। मुख्य रूप से ओम नारायण प्रधान , अविनाशचंद राय , डॉ जे एस राय , विनोद राय , भगवती राय , कृष्णकांत राय , दिनेश चंद्र शर्मा , रासबिहारी राय , विजयशंकर राय , अरुण राय , शुभम राय , वैभव राय , सभासद सोमेश मोहन राय इत्यादि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामाश्रय राय एवम संचालन मारुति राय ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.