परीक्षा के दौरान पकड़े गए चार परीक्षार्थी, किया गया रेस्टीकेट

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की विषम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की परीक्षाएं शुक्रवार को सकुशल संपन्न हो गई। पूरी परीक्षा लगभग एक माह तक चली। इसमें कुल चार परीक्षार्थियों को आंतरिक उड़ाका दल एवं कक्ष निरीक्षकों ने अनुचित साधनो का प्रयोग करते हुए पाया और उन्हें रेस्टिकेट किया। यह परीक्षाएं सुबह, दोपहर, और सायंकाल तीन पलियों में संपन्न हुई।

समय से परीक्षा संपन्न करने के लिए अवकाश के दिनों में भी तथा शीतावकाश निरस्त करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा परीक्षाएं आयोजित कराई गई। महाविद्यालय परीक्षा प्रभारीद्वय प्रोफेसर उमाशंकर प्रसाद एवं डॉ शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में डॉ अकबरे आजम, डॉ विकास सिंह, डॉ दिवाकर मिश्रा एवं डॉ रामनाथ केसरवानी द्वारा परीक्षा समिति के सदस्यों के रूप में दायित्वों का निर्वहन किया गया।

डॉ संगीता मौर्य, डॉ सारिका सिंह, डॉ शिखा सिंह ने आंतरिक उड़ाकादल केसदस्य के रूप में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेकर सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई गई। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने परीक्षा कार्यों में समुचित सहयोग किया। परीक्षा उपरांत पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा 4 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक शीतावकाश घोषित किया गया है। विभिन्न प्रायोगिक विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं यथाशीघ्र वाह्य परीक्षको की उपलब्धता के आधार पर संपन्न होगी। छात्राएं अपने-अपने विभाग प्रभारियो के संपर्क में रहे।

प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी द्वारा दिनांक 4 जनवरी से 8 जनवरी तक महाविद्यालय में शीतावकाश घोषित किया गया है। 5 और 6 जनवरी के अवकाश दिवसों को छोड़कर शेष दिवसों पर महाविद्यालय कार्यालय छात्रवृत्ति एवं अन्य कार्यों के लिए खुला रहेगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.