काशीराम आवास कॉलोनी में बिजली व पानी की समस्या को लेकर शम्मी सिंह ने दिया अल्टीमेटम

गाजीपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह “शम्मी” ने पिछले 12 दिनों से काशीराम आवास कॉलोनी में बिजली बिल न जमा करने की वजह से बिजली काट देने के कारण कॉलोनी वासियों के समक्ष बिजली और पानी की समस्या के समाधान को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों तथा नगर पालिका ईओ से मिलकर बात किया।

शम्मी सिंह ने बताया कि बिल न जमा होने की स्थिति में कनेक्शन का काटना तो समझ में आता है, परंतु पानी का कनेक्शन काटना सरासर गलत है। पानी के मोटर पंप का कनेक्शन नगर पालिका का होता है. जिसका भुगतान नगर पालिका द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि मोबाइल से नगर पालिका ईओ से बात करने पर उन्होंने स्पष्ट किया है कि उनके द्वारा पानी का कनेक्शन काटने को नहीं कहा गया है। उल्टा दो बार पानी का कनेक्शन चालू करने के लिए बिजली विभाग को पत्र जारी किया गया है।

लोगों के आक्रोश और समस्याओं को देखते हुए वहां बिजली विभाग के अवर अभियंता मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि दो दिनों में कॉलोनीवासी अपना-अपना कागज लाकर एक मुश्त समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे बिजली आपूर्ति चालू की जा सके।

वहां मौजूद समाजसेवी विवेक कुमार सिंह ‘शम्मी’ ने कहा कि पानी का कनेक्शन काटना सरासर गलत है, क्योंकि उसका बिल नगर पालिका द्वारा दिया जा चुका है। उन्होंने पानी का कनेक्शन पुनः बहाल करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा कि ओटीएस के रजिस्ट्रेशन का कार्य चलता रहेगा। पहले पानी का कनेक्शन हो जाना चाहिए।

मौके पर भीम विश्वकर्मा, सूरज, कमलेश बिंद, राजू श्रीवास्तव, प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.