वाराणसी खण्ड स्नातक क्षेत्र के लिए चौधरी दिनेश चन्द्र राय प्रत्याशी घोषित,बैठक में हुआ निर्णय

जिला सम्मेलन अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद में होगा सम्पन्न

वाराणसी खण्ड स्नातक क्षेत्र के लिए चौधरी दिनेश चन्द्र राय प्रत्याशी घोषित

उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की बैठक में हुआ निर्णय

गाजीपुर। उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक एम ए एच इण्टर कालेज में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रदेशीय मंत्री चौधरी दिनेश चन्द्र राय व पूर्व अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों का माल्यार्पण व मिष्ठान खिलाकर जोरदार स्वागत किया।बैठक में जिला कार्यकारिणी ने जिला सम्मेलन अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद में कराने का निर्णय लिया गया। इसकी तिथि प्रदेशाध्यक्ष से बात करके जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा। जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जनपद कार्यकारिणी शीघ्र जनपद के अपने इकाईयों का दौड़ा करेगी।जनपदीय समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को सम्बंधित अधिकारियों ने तत्काल नहीं रोका, तो संगठन तालाबंदी से लेकर बोर्ड परीक्षा का भी बहिष्कार करने का निर्णय करेगा। जिला संगठन ने सर्वसम्मति से वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन 2026 के लिए अपना प्रत्याशी चौधरी दिनेश चन्द्र राय को घोषित किया।साथ ही इसकी सूचना प्रदेश संगठन को भी दी जाएगी, ताकि प्रदेश अध्यक्ष संगठन की ओर से दिनेश चन्द्र राय को अपना प्रत्याशी घोषित करें। प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित आगरा के सफलतम सम्मेलन के लिए संगठन व प्रदेशीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी, विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी व पूर्व एमएलसी व प्रदेशीय उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार मिश्र के प्रति आभार व शुभकामना व्यक्त किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अमित कुमार राय, विवेकानंद गिरी,डॉ रेयाज अहमद,प्रकाश चन्द्र दूबे, विनोद कुमार मिश्र, अखिलेश सिंह यादव, रामजी प्रसाद, रत्नेश राय, अखिलानंद पाण्डेय, उमेश कुमार राय, अनिल दुबे, प्रवीण राय, निमिष राय, दीपक खरवार, अमरेन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार विश्वकर्मा, पुष्कल तिवारी, पंकज राय, डॉ विष्णु शंकर पांडेय, विजय मिश्रा, निशांत शुक्ला, कार्तिकेय यादव, राजकुमार, चंद्रिका चौबे, आशुतोष तिवारी, अरुण कुमार, सत्येन्द्र यादव, संजय यादव, परमेश यादव, मनोज विश्वकर्मा आदि रहे।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष नारायण उपाध्याय व संचालन जनपद मंत्री शैलेन्द्र सिंह यादव ने किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.