श्री महादेव फिलिंग स्टेशन का हुआ भव्य शुभारंभ

श्री महादेव फ़ीलिंग स्टेशन का हुआ भव्य उद्घाटन

गाज़ीपुर। नन्दगंज सिहोरी शादियाबाद मार्ग पर श्री महादेव फ़ीलिंग स्टेशन का मंगलवार को उद्घाटन मुख्य अतिथि रामेश्वर सुधाकर (जॉइंट मजिस्ट्रेट) एवं सदर विधायक शजयकिशुन साहू ने किया।इस मौक़े पर भारी भीड़ ग्राहकों की जुटी रही। उक्त मौक़े पर पंप संचालक मनोज जायसवाल ने बताया की इस क्षेत्र में पेट्रोल पम्प की बहुत आवश्यकता थी। पम्प खुलने से यहा के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यहाँ के ग्रामीणों को पेट्रोल भरवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस जिओ पेट्रोल पंप पर अन्य भी बहुत सारी स्कीम दी जाएगी, जिसका लाभ सीधे जनता को मिलेगा।

इस मौक़े पर मार्कण्डेय सिंह (अध्यक्ष ग़ाज़ीपुर पेट्रोल एसोशिएशन डीलर) तहसीलदार देवेन्द्र यादव, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, नायब तहसीलदार विक्रम यादव, अंकुर वर्मा, अमित श्रीवास्तव, अभिषेक गुप्ता (एरिया मैनेजर, वाराणसी) संदीप दुबे (मेंटेनेंस इंजीनियर), जयप्रकाश यदाव, प्रदीप जायसवाल, रिक्की, अहमद नवाज़, अमित यादव सुभाष जायसवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीत जायसवाल (राजपति फ़ीलिंग स्टेशन सैदपुर एवं कोषाध्यक्ष-इण्डियन पेट्रोल सप्लाई) ने किया। अंत में पंप संचालक मनोज जायसवाल ने कार्यक्रम में आए लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.