आराधना द ग्रेट नालेज स्मार्ट लाइब्रेरी का राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने किया उद्घाटन

आराधना द ग्रेट नालेज स्मार्ट लाइब्रेरी का राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने किया उद्घाटन

गाजीपुर।चोचकपुर करंडा मार्ग पर स्थित ग्राम- कंचनपुर में आराधना द ग्रेट नालेज स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने फीता काटकर किया।लाइब्रेरी में 80 छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था, 50 से अधिक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें उपलब्ध है।राज्यसभा सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने व कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी।सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा आज के समय में किताबों से दूर होकर मोबाइल के करीब हो गया है। ऐसे में इस तरह की लाइब्रेरी से उन्हें काफी मदद मिलेगी। लाइब्रेरी में युवाओं को एकाग्रचित होकर पढ़ने व तैयारी करनॆ का अच्छा माहौल मिलेगा।
इसके बाद पूर्व सभासद संजय चौरसिया के पिता की त्रियोदशी कार्यक्रम में उपस्थित होकर राज्यसभा सांसद ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर लाइब्रेरी प्रबंधक अंकित चौधरी, दधिबल चौधरी , सुजीत निषाद ,बटोर,अमित, श्याम प्रजापति, कृष्णा,, राजेश बिन्द, , ओपी बलवंत, प्रदीप कुमार, धनंजय बिंद, तेजप्रकाश कुशवाहा, जितेंद्र बिन्द अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.