गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तांती के समाजसेवी व शिव सेवा भक्त मंडल के संरक्षक अजीत सिंह उर्फ सोनू के नेतृत्व में महाकुंभ स्नान करने के लिए सैकड़ो लोगों का समूह लेकर शनिवार को सुबह अपने गांव से निजी साधन द्वारा प्रयागराज को प्रस्थान किया। इस दौरान गांव के सैकड़ो की संख्या में लोग महाकुंभ जाते समय भगवान भोलेनाथ व मां गंगा की जयकारा करते हुए प्रस्थान किया। गांव के लोगों ने बताया कि हम लोग अभी तक महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए हैं। सोनू भाई के बदौलत इस बार हम लोग को पहली बार इस दिव्य महाकुंभ का स्नान करने का मौका मिला। सतेंद्र सिंह शेष सिंह श्रीनिवास पांडेय, मन्नू पांडेय सुधीर प्रजापति गुलाब गुप्ता गुड्डू खरवार नगेंद्र खरवार धुरभारी राजभर बुद्धू साधु सजनू राजभर नगदू गुप्ता मंगरू गुप्ता जयप्रकाश सिंह सहित सैकड़ों लोग थे।
