आज का युग विज्ञान का युग है:राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता

गाजीपुर। मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी द्वारा अष्ट शहीद पार्क में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ शनिवार को राज्यसभा सांसद डा संगीता बलवंत ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न माडलों का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, एवं जागरूकता को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने तकनीक, स्वचालित प्रणालियों,जल संरक्षण, भूकंप ,वर्षा जल संचयन, आधुनिक यातायात प्रणाली ,सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया ।

विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन करती हूँ। इस दौरान सौ से भी अधिक संख्या में विद्यार्थीयों ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। सभी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर संजय सिंह, प्रधानाचार्य विनय राय, द्वारिका पांडेय, शशिकांत तिवारी, अवधेश पांडेय, रुचिन अग्रवाल, विजय नारायण, सागर बिन्द, राजेश बिन्द, तेजप्रकाश कुशवाहा, जयप्रकाश बिन्द, अमरजीत बिंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.