अध्यक्ष पद पर सरफराज खान व महासचिव पद पर चुने गए गुलाम मजहर खान

गाजीपुर।रविवार को श्री रामसूरत सिंह इंटर कॉलेज ताड़ीघाट के प्रांगण में प्रधानाचार्य बीर बहादुर सिंह की उपस्थिति पूर्व से निर्धारित तिथि पर अंजुमन इस्लाम राजपूत कमसार व बार दिलदारनगर गाजीपुर का चुनाव सहायक निबंधक वाराणसी के आदेश अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक गाज़ीपुर के द्वारा नामित चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य सुधीर कुमार विश्वास राजकीय हाई स्कूल कटरिया के द्वारा कराया गया। चुनाव में अंजुमन के जीवित सदस्यों में से 32 सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सरफराज खान पूर्व प्रधान ताजपुर कुर्रा चुने गए। उपाध्यक्ष के लिए पूर्व प्रधान बारा सतवत महमूद खान इकबाल खान उसिया, मतलब खान उसियां और महासचिव पद पर गुलाम मजहर खान प्रबंधक एस.के. वी. एम .इंटर कॉलेज दिलदारनगर चुने गए। कोषाध्यक्ष पर पद पर इम्तियाज़ खान चित्रकोनी और अन्य पदों पर भी निर्विरोध पदाधिकारी एवं सदस्य घोषित किए गए।इस मौके पर बधाई देने वालों में दस्तगीर खान, शमशाद खान, गुड्डू नेता कांग्रेस, आकाश सिंह काकू, फिरोज खान, नेता तुफैल खान, सरफुद्दीन खान, नौशाद खान, हाजी मंजूर खान, परवेज खान, नेता जमशेद खान, कल अबू बकर खान, बेचनुद्दीन इमरान खान ,अकबर खान, अयूब खान चुन्नू खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.