डीएम ने मॉडल गांव का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का किया शुभारंभ

गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मंगलवार को विकास खण्ड बाराचवर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ताजपुर डेहमा मॉडल गॉव का स्थलीय निरीक्षण कर वहां विभिन्न योजना/परियोजना का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने मॉडल गॉव ताजपुर डेहमा वि0ख0 बाराचवर में पहुचकर वहां बनाये गये स्वम सहायता समूह शेड एवं अमृत सरोवर तालाब, आर0आर0सी सेन्टर का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी उद्घाटन समारोह के दौरान अपना सम्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पर बने अमृत सरोवर जो एक आकर्षण का केंद्र है, जहां पर शाम को लोगो के टहलने व बैठने की व्यवस्था है तथा जल संरक्षण के लिए ऐसे अमृत सरोवर बहुत ही जरूरी हैं।

उन्होने कहा कि ऐसे अमृत सरोवर जिससे जल संरक्षण हो, तथा हमारा पर्यावरण संतुलित हो और लोग स्वस्थ रहें। साथ ही उन्होने महिलाओं की आजीविका के लिए बनाये गये स्वयं सहायता समूह जो कि प्रत्येक गांव में शेड का निर्माण हो रहा है यह भी एक सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा कि स्वयं सहायता समूह मे जुड़ी महिलाए अपनी आजीविका के लिए विभिन्न कार्य करते हुए अपना आय को अर्जित कर रही है, उनके लिए यह एक सुरक्षित कार्य स्थल है। यहां पर आकर समूह की महिलाएं कार्य कर सकती हैं, और अपनी आमदनी बढ़ा सकती है।

इसी प्रकार गॉव में आर0आर0 सी सेंटर तैयार किया गया है जिससे गांव के कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। जिससे गांव साफ एवं स्वच्छ रहे, इसके लिए सभी को संकल्प लेना होगा कि अपना कूड़ा इधर उधर न डालकर गांव में ग्राम प्रधान के माध्यम से लगाए गए डस्टबिन में डालें। इसी प्रकार यहां पर आंगनबाड़ी केन्द्र तैयार है जिसमे बच्चों के लिए किट दिया गया है। जिसमें 3 से 6 वर्ष तक के बच्चे के पढ़ने एवं पढ़ाने का पूरा समान है। जिससे बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर सके। यहां के स्कूल मे कायाकल्प योजना के सारे मानक पूरे है तथा यह ब्लॉक एवं जनपद के लिए एक मॉडल स्कूल है।

उन्होने कहा कि बाराचवर एक महत्वाकांक्षी ब्लॉक है जो कि पहले के सर्वे में कई मापदंडों में पीछे था इसको भारत के नीति आयोग एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी ब्लॉक में लिया गया है, इसके लिए आवश्यक है कि ऐसे ब्लॉक के हर क्षेत्र में अच्छा से अच्छा कार्य हो जिससे ब्लॉक विकास के क्षेत्र मे सबसे आगे पहुंचे। उन्होने ग्राम प्रधान से गांव में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणो को इन योजनाओ केे बारे मे अवगत कराने को कहा जिससे लोगों को इसके महत्व के बारे में पता चले एवं इसका सदउपयोग करें ।

उन्होने कार्यक्रम के दौरान ताजपुर डेहमा के ग्राम प्रधान ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम के सम्मानित व्यक्तियों को कार्य करने एवं सहयोग करने के लिए बधाई दी। इस दौरान कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव, डी सी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी बाराचॅवर, ब्लाक प्रमुख बाराचवर, एडीओ पंचायत, गाम प्रधान एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.