गाजीपुर। स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एम० ए० राजनीतिक शास्त्र की छात्रा श्रेया वर्मा पूरे महाविद्यालय में सबसे अधिक अंक लाकर महाविद्यालय टॉपर बनी। श्रेया वर्मा ने एम० ए० राजनीतिक शास्त्र में 80% अंक लाकर महाविद्यालय में टॉप किया। मोहल्ला रायगंज की रहने वाली श्रेया वर्मा संतोष वर्मा की पुत्री है। 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० वी०के० राय ने महाविद्यालय टॉपर श्रेया वर्मा को सम्मानित किया।

कहा कि श्रेया वर्मा ने महाविद्यालय में टॉप कर के महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। हमें उम्मीद है की आगे भी ऐसे कार्य करे कि महाविद्यालय को गर्व हो। श्रेया वर्मा ने अपने टॉपर बनने का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों और अपने माता पिता को दिया।
इस अवसर पर डॉ० नर नारायण राय, डॉ० अवधेश पांडेय, डॉ० सतीश राय, डॉ० प्रमोद कुमार अनंग, डॉ० कंचन सिंह एवं डॉ० तूलिका श्रीवास्तव सहित आदि शिक्षक व महाविद्यालय के कर्मचारी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।