महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

गाजीपुर। बुधवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘ राष्ट्र निर्माण में स्त्री शिक्षा की भूमिका’ था। अपने निबंध में छात्राओं ने बताया कि जब एक स्त्री शिक्षित होती है तो केवल घर नहीं बल्कि पूरा समाज भी शिक्षित होता है। छात्राओं ने यह भी लिखा कि स्त्री शिक्षा का ही परिणाम है जो स्त्री सही गलत में फर्क समझ कर समाज को सही दिशा में ले जा रही है । इंदिरा गाँधी, सरोजिनी नायडु एवं खेल जगत की सारी स्त्रियां शिक्षा की वजह से आगे बढ़ी हैं।

स्त्री शिक्षा की वजह से एक बेहतर समाज बन सकता है। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान की प्रतिभागियों का चयन बहुत चुनौती भरा था क्योंकि सभी ने अपने स्तर पर बेहतरीन अभिव्यक्ति दी। निबंध प्रतियोगिता में संजना विश्वकर्मा प्रथम स्थान पर रही और संध्या राजभर ने दूसरा स्थान पाया जबकि तीसरे स्थान पर प्रज्ञा वर्मा रही। इस पूरी प्रतियोगिता के आयोजन में डॉ.संगीता मौर्य, डॉ.नेहा कुमारी एवं डॉ. मनीष कुमार सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. शिव कुमार , डॉ.निरंजन यादव उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.