पांच दिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रज्ञा रेंजर टीम का पंचदिवसीय प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ राजेंद्र सिंह और प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी ने स्काउट गाइड ध्वज को फहराया तथा प्राचार्य प्रोफेसर अनीता कुमारी ने कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा किया। इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ राजेंद्र सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड से जुड़कर कोई भी व्यक्ति जीवन भर स्काउट गाइड रहता है एवं जीवन भर दूसरों की सेवा के लिए सदैव तैयार रहता है।

स्काउटिंग से जुड़कर छात्राएं ढेर सारे जीवन कौशल सीखेंगी जो उनके भावी जीवन में बहुत उपयोगी साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्राचार्य डॉ अनिता कुमारी ने रेंजर्स को अनुशासित ढंग से स्काउट गाइड के ज्ञान एवं कौशलों को सीखने तथा भावी जीवन में सेवा करने के लिए तैयार रहने की सीख दी। इस दौरान उपस्थित अध्यापकों का स्कार्फ एवं गीत के माध्यम से स्वागत किया गया । शिविर संचालक ज्योत्सना बिंद, जिला संगठन आयुक्त (गाइड) के दिशा निर्देशन में रेंजर ने ध्वज शिष्टाचार की परंपरा निभाई।  उद्घाटन कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ शंभू शरण प्रसाद, डॉ संगीता, डॉ सारिका सिंह, डॉ मनीष सोनकर आदि प्राध्यापक एवं श्री राम कुशवाहा उपस्थित रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्राध्यापकों एवं छात्राओं का परिचय एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ शिव कुमार, जिला आयुक्त (रोवर) पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने किया। आज शिविर के प्रथम दिन छात्राओं का परिचय एवं पंजीकरण तथा टोली विभाजन हुआ तथा उन्हें प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, प्रतिज्ञा एवं ध्वज शिष्टाचार का व्यवहारिक ज्ञान दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में मनीष यादव ट्रेनिंग काउंसलर के रूप में उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण 25 फरवरी तक प्रतिदिन जारी रहेगा।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.