विभाग प्रचार प्रमुख को मातृ शोक


गाजीपुर। विभाग प्रचार प्रमुख जितेन्द्र की माता भगवती देवी 80 वर्ष पत्नी हरिनारायण सेठ की आकस्मिक निधन गुरूवार की देर रात हो जाने से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार में शोक व्याप्त हो गया। निधन की सूचना मिलते ही परिजनो को ढाढस बधाने उनके पैतक आवास सुकहा कासिमाबाद मे एकत्र होने लगे। इनके रिश्तेदार व समाजसेवी ओमप्रकाश वर्मा अरूण ने बताया कि विगत दस वर्षो से ग्रामप्रधान के दायित्यो का निहर्वन करते हुए आदर्श ग्रामपंचायत के रूप में राष्ट्रपति सम्मान से सम्मनित हुई थी। क्षेत्र में इनके समाजसेवा के लोग कायल थे। इनके दो पुत्र लल्लन व जितेन्द्र व दो पुत्रियो का भरा पुरा परिवार छोड़ गयी हैै। शुक्रवार को इनकी अन्तिम शव यात्रा मंे सह विभाग प्रचारक दीपक, सह नगर कार्यवाह अभिषेक, जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, आपदा प्रबन्धन अधिकारी अशोक राय, पूर्व प्राचार्य व भाजपा नेता विजय शंकर राय, जिला प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार, पत्रकार विनित दूबे, शिवानन्द राय, सोनू जायसवाल सहित क्षेत्र के सभी गणमान्य सहित सैकड़ो शामिल रहे। इनकी अंतेष्टि गंगा श्मशानघाट गाजीपुर में किया गया। अपने मां को मुखग्नि छोटे पुत्र जितेन्द्र वर्मा ने दिया।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.