राज्यसभा सांसद डा.संगीता बलवंत ने किया विद्युत चाक का वितरण

गाजीपुर।उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से उ०प्र० माटीकला बोर्ड समन्वित विकास कार्यक्रम अन्तर्गत माटीकला टूल्स किट्स वितरण योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में माटीकला से संबंधित प्रजापति समाज के 50 परम्परागत कारीगरों का निःशुल्क विद्युत चाक का वितरण एवं एक दिवसीय जागरूकता शिविर कार्याक्रम का आयोजन डा. संगीता बलवंत राज्यसभा सांसद एवं पूर्व मंत्री उ०प्र०, सरकार के द्वारा शनिवार को स्थान श्री राम लक्ष्मण जानकी मन्दिर (कुम्हार वंशज) के प्रांगण में ग्रा०पो०-रौजा जल निगम रोड जन०-गाजीपुर में किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, माटीकला पुरस्कार योजना एवं माटीकला कॉमन फेसिलिटी सेन्टर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि  राजन कुमार प्रजापति जिला अध्यक्ष उ०प्र० कुम्हार संघ एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा माटीकला उत्पादों का उपयोग करने से पर्यावरण संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अनुकूल प्रभाव तथा विविध लाभों को विस्तृत रूप से उपस्थित कारीगरों को अवगत कराया गया। उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। उसके बाद मिट्टी के पात्र में सूक्ष्म जलपान आदि कराया गया। कार्यक्रम में माटीकला कारीगरों के साथ-साथ विभागीय कर्मचारी रविश कुमार दूबे, वरिष्ठ सहायक एवं  पवन कुमार कनिष्ठ सहायक इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.