महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे कार पिकअप की आमने सामने टक्कर,कई लोग घायल

जंगीपुर।विपरित दिशा में चल रहीं पिकअप गाड़ी के ड्राईवर ने सामने से आ रही चार पहिया वाहन में जोरदार टक्कर मारने से कार में सवार छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा। घटना से हाईवे पर भीषण जाम लग गया जिसको पुलिस को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर जिला निवासी पंकज सिंह अपने परिवार के साथ प्रयागराज स्थित महाकुंभ से नहाकर चार पहिया वाहन से परिजनों के साथ घर लौट रहे थे अभी जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर चट्टटी पर ही पहुँचे थे तभी टेंट हाऊस से समान लादकर विपरित दिशा से आ रहीं पिकअप गाड़ी के ड्राईवर ने कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार में सवार पंकज कुमार सिंह(39) वर्ष पिता उमाकांत सिंह(55)माता बसंती देवी(52)निधि देवी(35)चंचल कुमारी(38) दो बच्चों सहित पिकअप चालक विपिन राजभर निवासी महिपालपुर थाना मरदह भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को तुरंत उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में पहुँचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुचे थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने घायलों को अस्पताल भेजवाया व मौके से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाया।