अनन्या सेवा ट्रस्ट ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,जांच के बाद मरीजों को मिला नि:शुल्क दवा

गाजीपुर। शहर के आमघाट गांधी पार्क में अनन्या सेवा ट्रस्ट की ओर से रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न बीमारियों के 52 मरीजों ने परामर्श, जांच के बाद नि:शुल्क दवा भी प्राप्त किया। सबसे ज्यादा पेट और श्वास संबंधित मरीज उपचार के लिए पहुंचे थे।

सुबह 11 बजे पार्क में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ। हाथीखाना और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजदेपुर के स्वास्थ्य कर्मियों ने एक- एक मरीजों की जांच करने के बाद उन्हें दवा भी उपलब्ध कराया। मेडिकल कॉलेज के फिजिशियन डा. स्वतंत्र सिंह ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करने के साथ उन्हें स्वास्थ्य शिक्षा भी दी। साथ ही वर्तमान समय में हो रही बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। महिला रोग विशेषज्ञ डा. बीती सिंह ने महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाव की जानकारी दी। वहीं दंत रोग विशेषज्ञ राजकुमार आर चौबे ने शिविर में दंत और मुख से पीड़ित 10 मरीजों का उपचार किया गया। वहीं डॉक्टर ईशानी वर्धन, डाॅक्टर शिवम श्रीवास्तव ने भी मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ उन्हें परामर्श दिया। शिविर में पेट एवं श्वास के 30, दंत एवं मुख के 10, स्त्री रोग के छह और हड्डी और कमर दर्द से संबंधित छह मरीज उपचार के लिए पहुंचे थे। कार्यक्रम के संयोजक और ट्रस्ट संचालक शशिकांत सिंह गुड्डू ने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा से बड़ा कुछ नहीं होता है।
ट्रस्ट की ओर से सिटी रेलवे स्टेशन परिसर में प्रत्येक बुधवार के दिन शाम को सैकड़ों जरुरतमंद लोगों को भोजन कराया जाता है लगातार ऐसे कार्यक्रमों को लेकर उचित कदम उठाया जा रहा है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.