MSME आउटरीच कैंप का आयोजन


गाजीपुर। 04 मार्च 2025 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा गाजीपुर के शहनाई मैरिज हॉल में एक MSME आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र के उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना और उन्हें बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना था। इस कैंप के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत तथा मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य उपस्थित रहे। यूनियन बैंक के केंद्रीय कार्यालय से विशेष रूप से महाप्रबंधक मनोज कुमार ने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंक MSME सेक्टर को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न ऋण योजनाओं के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गाजीपुर क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख संजय सिन्हा ने की। उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक MSME  ग्राहकों को सुगम और त्वरित ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस कैंप में गाजीपुर क्षेत्र के उप क्षेत्र प्रमुख आशीष कुमार व राजदेव कुमार व समस्त शाखा प्रमुख भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कुल 250 से ज्यादा MSME लाभार्थियों को कुल 34 करोड़ रुपये के ऋण अनुमोदन पत्र वितरित किए गए। इससे छोटे और मध्यम स्तर के उद्यमियों को अपने व्यवसाय को विस्तार देने में सहायता मिलेगी। इस कैंप में जिले के विभिन्न उद्योगपतियों, व्यापारियों और बैंक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में लाभार्थियों ने बैंक अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस प्रकार के आयोजनों की सराहना की। इस कार्यक्रम का समापन  पीयूष सिंह परमार, एलडीएम गाजीपुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर किया गया।
………………………………………..
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.