एसडीएम से मिला विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल

होली इवेंट के नाम पर होने वाले अभद्रता एवं अराजकता के विरोध में उपजिलाधिकारी से मिला विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल।

गाजीपुर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के प्रतिनिधिमंडल द्वारा बुधवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि शहर के विभिन्न लान एवं होटलों में आयोजित होने जा रहे होली इवेंट के कार्यक्रमों में असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू त्योहारों का मजाक उड़ाया जाएगा और हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ किया जाएगा। जिसके विरोध में आज प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपजिलाधिकारी ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि ऐसे सनातन विरोधी कार्यों से अवगत कराते हुए हिंदू त्योहारों पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इवेंट के नाम पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और हिंदू त्यौहार का मजाक उड़ाया जाता है। ऐसे त्योहारों का बहाना करके गुलाबी शाम, रंग उत्सव जैसे नाम देकर के युवा पीढ़ी को एक जगह इकट्ठा करना, टिकट लगाकर डांस कार्यक्रम करते हैं। ऐसे लोगों का हिंदू आस्था से कोई मतलब नहीं है । केवल पैसा कमाने के उद्देश्य से होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों में केवल अभद्रता होती है और हिंदू त्योहारों का एक तरह से मजाक बनाया जाता है। विहिप -बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा ऐसे कार्यक्रम करने वाले लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई एवं कहा गया कि अगर प्रशासन के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इस कार्यक्रम को रोकने के लिए संगठन बाध्य होगा। जिस पर यदि कोई घटना घटती है तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में विहिप जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय, जिला मंत्री विपिन श्रीवास्तव, बजरंग दल जिला संयोजक रविराज हिन्दू, जिला सह संयोजक शिवम् चौबे, उत्तम चौधरी, नगर अध्यक्ष अनुराग, नगर उपाध्यक्ष रामशीष, राजन, विनोद, बृजेश, अजय, रामजी इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.