राज्यसभा सांसद ने किया 33वां जनपदीय रोवर्स एवं रेन्जर्स समागम का शुभारंभ

पी०जी० कॉलेज, गाजीपुर में दो दिवसीय 33 वां जनपदीय रोवर्स एवं रेन्जर्स समागम का भव्य शुभारंभ

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को दो दिवसीय 33 वां जनपदीय रोवर्स एवं रेन्जर्स समागम का भव्य शुभारंभ उत्साह पूर्ण वातावरण में हुआ। इस समागम में जनपद के कई महाविद्यालयों के रोवर्स एवं रेन्जर्स टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ० संगीता बलवंत उपस्थित रहीं। श्रीमती बलवंत का पी० जी० कॉलेज से गहरा नाता रहा है, क्योंकि वह इसी कॉलेज की छात्रा रही हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत यहीं से की, जब वे छात्र संघ चुनाव में सक्रिय हुईं। इस मंच से शुरू हुआ उनका सफर आज उन्हें राज्यसभा तक ले गया है, जो उनकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “यह कॉलेज मेरे लिए सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि मेरे जीवन की नींव है। रोवर रेंजर जैसे आयोजन युवाओं को नेतृत्व और सामाजिक योगदान के लिए तैयार करते हैं, और मुझे यहाँ के छात्रों पर गर्व है।”

उनके शब्दों ने उपस्थित युवाओं में जोश और प्रेरणा का संचार किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश शासन के अपर महाधिवक्ता श्री अजीत कुमार सिंह ने की। श्री सिंह एक प्रख्यात विधिवेत्ता और प्रशासक हैं, जिन्होंने अपने लंबे करियर में न्याय और प्रशासन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता के रूप में वे राज्य के विधिक मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और अपनी कुशलता व निष्पक्षता के लिए जाने जाते हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि”युवा देश का भविष्य हैं और रोवर रेंजर जैसे मंच उन्हें अनुशासन, नेतृत्व और समाज सेवा के मूल्यों से जोड़ते हैं। यह आयोजन हमें यह सिखाता है कि एकजुटता और समर्पण से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।”

उनके प्रेरक शब्दों ने प्रतिभागियों में उत्साह जगाया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अपने स्वागत उद्बोधन में रोवर्स एवं रेन्जर्स आंदोलन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “यह आयोजन न केवल युवाओं के कौशल को निखारता है, बल्कि उनमें एकता और समर्पण की भावना भी जागृत करता है।” समागम में विभिन्न गतिविधियों जैसे खेल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे गुणों का विकास करना है।


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को स्काउट गाइड का स्कार्फ पहनाने के उपरांत ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान रोवर्स एवं रेन्जर्स टीमों द्वारा मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि डॉ० संगीता बलवंत कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह एवं आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से लिया।आयोजन में कॉलेज प्रशासन, शिक्षकों और छात्र एवं छात्राओं छात्रों का विशेष योगदान रहा। यह समागम गाजीपुर के शैक्षिक और सामाजिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.