महिला पीजी कॉलेज में हुआ कार्यशाला का समापन

राजकीय महिला पी.जी. कॉलेज में कार्यशाला का समापन


गाजीपुर। राजकीय महिला पी.जी. कॉलेज में नांदी महिंद्रा ग्रुप और लॉरियल के सहयोग से आयोजित कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। इस कार्यशाला के अंतिम दिन छात्रों को साक्षात्कार एवं संचार कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, उद्यमिता विकास (एंटरप्रेन्योरशिप बिल्डिंग) पर भी विस्तार से चर्चा की गई, जिससे छात्राएँ आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित हुईं। यह कार्यशाला कॉलेज की प्रचार्या प्रोफेसर डॉ. अनीता के संरक्षण में संचालित की गई, जबकि कार्यक्रम समन्वयक एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. अकबर अज़म के निर्देशन में इसका सफल आयोजन हुआ।

इस कार्यशाला में विशेषज्ञों ने छात्राओं को साक्षात्कार की बारीकियाँ, प्रभावी संचार तकनीकें और स्वरोजगार के अवसरों पर मार्गदर्शन दिया। उपस्थित छात्राओं ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपने करियर के लिए लाभकारी बताया। कार्यशाला के समापन पर डॉ. अनीता ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्राओं को व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डॉ. अकबर अज़म ने सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य संकाय सदस्य एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.