गाजीपुर। शनिवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का तृतीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्राचार्य प्रो. अनिता कुमारी की अध्यक्षता एवं संरक्षण में महाविद्यालय से महुआ बाग मिश्र बाजार तक एक रैली निकाली गई। रैली के दौरान स्वयंसेवी छात्राओं ने ” सम्मान प्रतिष्ठा और अधिकार, नारी सशक्तिकरण के हैं आधार; नारी है तो परिवार है, सुंदर जीवन का आधार है” आदि नारे लगाकर लोगों को समाज से लैंगिक भेदभाव खत्म करने एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान सुनिश्चित करने को लेकर जागरूक किया। रैली उपरांत स्वयंसेवी छात्राएं महाविद्यालय लौटकर सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया।

साथ ही द्वितीय सत्र में इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम “एक्सीलरेट एक्शन” पर आधारित एक स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्वयंसेवी छात्राओं ने नवीन एवं आकर्षक स्लोगन लिखकर महिला सुरक्षा सम्मान एवं देश की उन्नति में उनके योगदान का संदेश दिया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रामनाथ केसरवानी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नारियों की जितनी ज्यादा उन्नति होगी हमारा राष्ट्र उतना ही सशक्त एवं समृद्ध होगा। स्लोगन प्रतियोगिता में सोनम ने प्रथम स्थान, श्रेया मौर्य द्वितीय एवं अंजली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ पीयूष सिंह एवं डॉ मनीष कुमार रहे । प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ ओम शिवानी ने किया।


