

गाजीपुर। प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता मे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उनसे संवाद किया। समस्याओं से सम्बंधित शिकायतो को लेकर अतिशीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं मे हर जरूरतमंद के लिए अवसर उपलब्ध है।सरकार की सभी उपलब्धियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचे। इसके लिए कार्यकर्ताओं से -28-29-30 मार्च मे जनसंपर्क का व्यापक अभियान का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पारसनाथ राय, अभिनव सिन्हा, रामनरेश कुशवाहा, संतोष यादव, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अच्छेलाल गुप्ता, श्यामराज तिवारी, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता, अखिलेश राय, सुरेश बिन्द, अनिल राजभर,मयंक जायसवाल,अविनाश सिंह, लालसा भारद्वाज, माया सिंह, मुरली कुशवाहा,विश्व प्रकाश अकेला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।